आन्तरिक परिवाद समिति

लैंगिक/यौन उत्पीडन से संबंधित महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) संरक्षण अधिनियम 2013, दिनांक 09 दिसम्बर 2013 से लागू है । राजकीय महाविद्यालय दुगनाकुरी, बनलेख जनपद बागेश्वर में उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखण्ड हल्द्वानी (नैनीताल) के पत्रांक संख्या 2590/2023-24 के तत्वाधान मे दिनांक 17 अगस्त 2023 के द्वारा महाविद्यालय में आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया गया है।

हम लैंगिक उत्पीड़न के खिलाफ हैं। हम सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करते हैं।

gray computer monitor

संपर्क करें

महाविद्यालय में आन्तरिक परिवाद समिति से संपर्क करें।